
झांसी। रविवार को टोड़ीफतेहपुर थाना पुलिस ने युवती की हत्या ओर रक्सा पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र ग्राम महेवा में शंकर जी के मंदिर के पास आग से जला हुआ मिला युवती के शव के प्रकरण में आज पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रेमी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की अंजू उसकी शादी का रिश्ता तय नहीं होने देती थी। जहां शादी का संबंध तय होता था वहां फोन करके तुड़वा देती थी। इसलिए तनाव में आकर तेल डालकर अंजू की आग से जलाकर हत्या कर दी। वही थाना रक्सा पुलिस ने जान लेवा हमले के आरोप में आठ माह से फरार चल रहे आरोपी को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेवा में अंजू नाम की युवती का शंकर जी के मंदिर के पास आग से जला हुआ शव मिला था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर डीआईजी झांसी, एसएसपी, सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। इधर घटना को लेकर एसएसपी ने टोड़ीफतेहपुर थाना प्रभारी चंदन पांडे को घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन के थाना प्रभारी और उनकी टीम ने शक के आधार पर गांव के रहने वाले युवक संदीप पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की तीन चार साल से उसका अंजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बाद में उसकी शादी बांदा में युवती से तय हो गई थी। इस बात से नाराज अंजू ने बांदा में लड़की पक्ष को फोन कर उसका शादी का संबंध तुड़वा दिया था और बाद में संदीप को धमकी दी थी की उसकी शादी केवल अंजू से ही होगी कही और अंजू उसे शादी नही करने देगी। संदीप ने बताया की इसके बाद दूसरी जगह उसका शादी संबंध हुआ तो वहां भी अंजू ने फोन करके संबंध तुड़वा दिया। इस बात से नाराज होकर संदीप ने योजना बद्ध तरीके से शुक्रवार को अंजु को मंदिर के पास बुलाकर उस पर तेल डालकर उसे जलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही रक्सा थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन पर हत्या के प्रयास के मामले में आठ माह से फरार चल रहे आरोपी मध्य प्रदेश के जिला दतिया जिगना निवासी चंदन सिंह यादव को सिजवाहा तिराहा के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






