
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान विरोध करने आए लोगों में निर्माण कार्य करने वालों के साथ जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में ठेकेदार गंभीर घायल हो गया। जिसे थाना नवाबाद लेकर कई लोग पहुंचे। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रक्सा के ग्राम डिकौली निवासी राहुल चौबे मकान निर्माण की ठेकेदारी करता है। राहुल ने बताया कि आज वह नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तरा के पास अंकित छाबड़ा की जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। तभी कुछ लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर विपक्षी ठेकेदार राहुल को उठा कर ले गए और ग्राम मेरी के पास ले जाकर उसकी जमकर मारपीट करते हुए घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


