झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र राजपूत कॉलोनी में गत दिवस दो पक्ष में एक प्लाट पर कब्जा करने को लेकर जमकर मारपीट हुई। जब मारपीट हो रही थी उस समय पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस को मौजूदगी में दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडा चले। साथ ही एक पक्ष ने अवैध तमंचे से फायर भी झोंक दिया। वही इस घटना के विषय में विश्विद्यालय चौकी प्रभारी ने बताया मारपीट का मामला दो तीन दिन पुराना है, दोनो पक्ष के आपसी समझौता कर लिया था। जानकारी के मुताबिन नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित राजपूत कॉलोनी में एक प्लाट पर कब्जा करने को लेकर राजपूत ओर पाल समाज के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए और पुलिस के सामने भी अपनी अपनी हनक दिखाने को मारपीट करते नजर आए। वही शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में दिखाया जा रहा है कि दोनों पक्ष पुलिस के सामने मारपीट करते नजर आए। वही एक दूसरे वीडियो में एक पक्ष अवैध तमंचे से दूसरे पक्ष पर फायरिंग करता नजर आया। फिलहाल किसी को गोली लगने की कोई सूचना नहीं। लेकिन दोनों पक्ष मारपीट में घायल हुए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






