Home उत्तर प्रदेश गाड़ी चालकों के लिए खुशखबरी नही भरवाना पड़ेगा जेब से तेल, आ...

गाड़ी चालकों के लिए खुशखबरी नही भरवाना पड़ेगा जेब से तेल, आ गया दबंग

23
0

झांसी। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ रहे प्रदूषण से निजात दिलाने ओर गाड़ी चालकों के जेब खर्च बचाने को आ गया अब गाड़ी चालकों का साथी दबंग। जी हां थ्री व्हीलर गाड़ी दबंग अब झांसी में सस्ते दाम और फाइनेंस पर उपलब्ध होगी।सोमवार को गल्ला मंडी रोड स्थित ए एस इंटरप्राइजेज शोरूम का शुभारंभ आशीष श्रीवास्तव की माता जी श्रीमती कांति भटनागर ने किया। ए एस इंटरप्राइजेज के संचालक आशीष भटनागर ने बताया की उनके शोरूम पर थ्री व्हीलर गाड़ी दबंग एक लाख साठ हजार कीमत पर और फाइनेंस पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया की इस गाड़ी को लेने से चालकों की जेब पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के चलते डाका नही डलेगा। उन्होंने बताया की इस दबंग थ्री व्हीलर गाड़ी एक बार लाइट से चार्ज होने के बाद सौ किलो मीटर तक चल सकती है और चालक आराम से इस गाड़ी में पांच सवारियों को लेकर जा सकता है। उन्होंने बताया की इस गाड़ी के आने से चालक प्रतिदिन एक हजार से पंद्रह सौ रुपए कमा ही रहे साथ ही प्रदूषण से जिले को बचाया जा रहा है। इस दौरान प्रभात चक्र, अविनाश नगाइच, जितेंद्र राजपूत, अंकुर वर्मा, लक्ष्मी नारायण, नीलम श्रीवास्तव, शोभना भटनागर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here