Home उत्तर प्रदेश सूने घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखो की चोरी, वही बरूआ सागर...

सूने घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखो की चोरी, वही बरूआ सागर में एक ही दुकान में तीसरी बार चोरी

25
0

झांसी। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस ओर आलाधिकारी दिन रात सड़कों पर उतर कर पसीना बहा कर मेहनत कर रहे। लेकिन शातिर बदमाशों का गिरोह पुलिस की इस मेहनत पर पानी फेरते हुए चुनौती देकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे। 13 अप्रैल को दिनदहाड़े बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में ताला तोड़कर लाखो की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वही बरूआ सागर में बदमाशों ने दो माह में एक ही दुकान को तीसरी बार निशाना बनाकर हजारों की घटना को अंजाम दे दिया।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर पलक विवाह घर रोड पर रहने वाले लखन लाल साहू 13 अप्रैल की दोपहर घर में ताला लगाकर अपने रिस्तेदारी में गए थे। करीब दो घंटे बाद जब घर लोट कर आए तो देखा मकान के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे एक लाख 80 हजार की नकदी तथा लाखो कीमत के जेवरात गायब थे। ग्रह स्वामी ने बताया की एक संदिग्ध बाइक सवार की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हुई है, उन्होंने आशंका जाहिर की है उनके मकान में ताला तोड़कर उसी संदिग्ध ने चोरी की है। वही बरूआ सागर मैन बाजार में रहने वाले संतोष हयारण की वर्तन की दुकान में देर रात चोरों ने छत से सेंध लगाकर चोरों ने आठ से दस हजार कीमत के वर्तन चोरी कर लिए। दुकान मालिक ने बताया यह दो माह में उसके यहां तीसरी घटना है। हर बार सीसीटीवी में कैद चोरों के फुटेज पुलिस ले जाती है लेकिन आज तक न चोर पकड़े और न इसके यहां चोरी की घटना थमने का नाम ले रही। पुलिस दोनो मामलों में जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here