झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत देर रात चोरों ने रक्सा ललितपुर हाइवे पर बने मां दुर्गा के मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र सहित घंटा ओर अन्य समान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र बिजौली चौकी अंतर्गत दुर्गापुर हाइवे पर बने मां दुर्गा के मंदिर का देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखा दानपात्र, पूजन के वर्तन तथा दस किलो ग्राम का घंटा चोरी कर ले गए। घटना की लिखित शिकायत पुजारी ने पुलिस को दे दी हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






