

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में अपने मामा के घर जा रहे युवक को दर्जन भर दबंगों ने घेर कर लाठी डंडा सरियों से हमला कर दिया। जिससे गंभीर चोट लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी योगेंद्र परिहार शुक्रवार की दोपहर अपने मामा के घर जा रहा था। तभी उसके साथी ने उसे मोबाइल पर फोन कर उसे शिवाजी नगर स्थित यूनिवर्सिटी के एग्जाम हाल के पास बुलाया। जैसे ही योगेंद्र वहां पहुंचा तभी उसके साथी के साथ खड़े दर्जन भर दबंगों ने उस पर लाठी डंडा सरिया से हमला कर दिया। घटना को देख क्षेत्र में अफरा तफरी का माहोल बन गया। सरेराह युवकों की गुंडई देख किसी की हिम्मत नही हुई उन्हे रोकने की। जब योगेंद्र मरणासन्न हालत में हो गया तो हमलवार युवक दहशत फैलाते हुए भाग गए। इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने योगेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है। फिलहाल घटना का कारण अभी इस्पष्ट नही हो सका है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






