Home उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपहृत युवक को झांसी पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरण...

लखनऊ से अपहृत युवक को झांसी पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरण कर्ताओं ने की मारपीट, सिगरेट से जलाया

22
0

झांसी। एनजीओ चलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी होने के बाद ठगी के शिकार लोगों ने ठगों के साथी का लखनऊ से अपहरण कर झांसी लाए और उसे बंधक बनाकर मारपीट की सिगरेट से जला कर बुरी बुरी यातनाएं दी। सूचना मिलने पर एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में गठित की गई पूछ थाना पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर तीन अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की बिहार के भोजपुर निवासी दीपक शांडिल्य ने पूछ में आकर सूचना देते हुए बताया की उसका भांजा आशीष पाठक 19 को घर से लखनऊ जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नही पहुंचा। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश की। तभी 25 अक्टूबर को दीपक ने बताया की उसके भांजे को डॉक्टर विक्रम सक्सेना और उनके साथी लखनऊ से अपहरण कर पूछ थाना के किसी गांव में बंधक बना कर रखे है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पूछ हाईवे किनारे बने सुलेमान के फार्म हाउस से अपहृत आशीष पाठक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने दबिश देकर अनुराग यादव निवासी काशीपुरा पूछ, सुलेमान निवासी पूछ, डॉक्टर विक्रम निवासी आवास विकास सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने बताया की डॉक्टर विक्रम ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल है, एक एनजीओ भी चलाते है। एनजीओ में दस करोड़ की फंडिंग को लेकर विनोद कोरियन से बात हुई थी। जिस पर लखनऊ पहुंच कर डॉक्टर विक्रम ने साढ़े चार लाख रूपया विनोद कोरियन के खाते में ट्रांसफर कर दिए। डॉक्टर के साथ उसके साथी भी मौजूद थे। रुपया की ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद विनोद कोरियन के साथी आशीष को लखनऊ से अपनी चार पहिया गाड़ी में डाल कर अपह्रण कर झांसी के पूछ थाना क्षेत्र तालाब के पास फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा चार दिन तक उसकी मारपीट की ओर उसे सिगरेट से शरीर पर जलाकर यातनाएं दी। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी विनोद कोरियन निवासी पटोरिया कोतवाली झांसी, रामजी यादव निवासी शिवाजी नगर झांसी, आसू यादव उर्फ शैलेंद्र निवासी मस्जिद के पास मोठ की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here