Home उत्तर प्रदेश बसंत चाय वाले की दुकान से उठा ले गए युवक को बंधक...

बसंत चाय वाले की दुकान से उठा ले गए युवक को बंधक बनाकर दी बुरी बुरी यातनाएं, की मारपीट

26
0

झांसी। इन दिनों सीपरी बाजार में ओवर ब्रिज के नीचे स्थित चर्चित बसंत चाय वाले की दुकान पर सुबह चार बजे से सात बजे तक और शाम सात बजे से रात ग्यारह बजे तक चाय पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ में कई अराजक तत्व भी शामिल रहते है जो आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं करते है। फिलहाल इस बात की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को है, लेकिन वह भी इस चाय के नशे ले गुल है। इसी के चलते आज दिन दहाड़े बड़ी घटना हो गई। आधा दर्जन युवक एक चाय पी रहे युवक को अपनी बाइक पर बैठा कर ले गए और उसे बंधक बनाकर जमकर मारपीट की बुरी बुरी यातनाएं देते हुए उसके रूपये व पैसे छीन लिए। किसी प्रकार युवक वहां से भागकर अपनी जान बचाकर पुलिस थाना मदद की गुहार लगाने पहुंचा। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कमल चौराहा निवासी अमन विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वह आज सुबह सीपरी बाजार स्थित बसंत चाय वाले के यहां चाय पी रहा था। तभी वहां मौजूद अलग अलग बाईकों से छ युवक खड़े थे। जो उसे गाली गलौज करने लगे और उसकी मारपीट कर बाइक पर बैठा कर उसे रक्सा की ओर ले गए जहां उसे एक कमरे में बंधक बनाकर लोहे की रोड से उसकी मारपीट की ओर तरह तरह की यातनाएं दी। किसी प्रकार वह उनके चंगुल से छूटकर भाग कर अपनी जान बचाई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here