Home उत्तर प्रदेश भारी बरसात में दुकान का शटर बंद कर रहे युवक की करंट...

भारी बरसात में दुकान का शटर बंद कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

23
0

झांसी। शुक्रवार को दोपहर बाद हुई मुश्लाधार बरसात से पूरा शहर जल मगन हो गया। नगर निगम की उदासीनता के चलते नालों का गंदा पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया। इसी के चलते कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान में पानी भर जाने से दुकानदार शटर बंद कर रहा था। जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। अक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार जाम खुलवा कर परिजनों को समझा बुझा दिया।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया मोहल्ला में रहने वाला महेंद्र साहू घर के पास ही कॉस्मेटिक की दुकान खोले हुए है। प्रतिदिन की तरह आज वह दुकान पर बैठा था। तभी दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश से नालों का गंदा पानी उसकी दुकान में घुस गया। इसलिए वह दुकान को बंद करने के लिए जैसे ही उसने शटर को पकड़ा तभी उसने बगल में लगे बिजली मीटर से निकले तार का करंट दौड़ गया इसी करंट के लगने से महेंद्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन और आस पास के लोग मौके पर आ गए और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here