Home Uncategorized युवती के घर पहुंचा युवक शादी ओर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने...

युवती के घर पहुंचा युवक शादी ओर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने को खाया विषाक्त

27
0

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां युवक ने युवती से नाम बदल कर दोस्ती की ओर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवती ओर उसके परिजनों द्वारा विरोध करने पर युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इधर पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर नई बस्ती निवासी महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक युवक मुहम्मद कादम अली ने उसकी पुत्री से फेस बुक के माध्यम से समीर आर्य बनकर दोस्ती की। महिला ने बताया कि युवक ने पुत्री से शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवक की असलियत सामने आने के बाद उसकी पुत्री ने बातचीत करना बंद कर दी। महिला का आरोप है कि गत दिवस युवक उनके घर आया और उसकी पुत्री से जबरन शादी करने ओर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। साथ ही धमकी दी अगर शादी नहीं की तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा और सभी लोगों को फसवा देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर देर रात युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक की हालत में सुधार है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here