झांसी। शहर की घनी आबादी वाले इलाका बड़ा बाजार में जोर का धमाका होने की आवाज से बाजार में राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक छत से टूटकर गिरे कांच लगने से नीचे से गुजर रहा युवक घायल हो गया। यह हादसा भंडारे का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। हालांकि फायर बिग्रेड ओर आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के क्षेत्र के बड़ा बाजार रामलीला मंच के समीप रहने वाले भवानी अग्रवाल की मित्तल ट्रेडर्स के नाम से जूते चप्पल की दुकान है। दुकान के ऊपर उनका आवास बना हुआ है। आज सुबह आवास की छत पर नवरात्रि उत्सव के चलते कन्या भोज तैयार किया जा रहा था। तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर आग लग गई। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी लोगों को घर से बाहर सुरक्षित निकाला। तभी एक जोर के धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया और छत क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज आने से बाजार में राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। इधर जोर के धमाके के साथ घर में लगा कांच का दरवाजा उखड़ कर नीचे जमीन पर आ गिरा जिसकी चपेट में नीचे से गुजर रहा राहगीर हनी अग्रवाल आ गया ओर वह घायल हो गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने लोगों की मदद से आग को बुझा लिया। लेकिन इस आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख गया फिलहाल अच्छी बात यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


