Home Uncategorized टाइल्स व्यापारी की निगरानी में चल रहा था स्पा सेंटर में गलत...

टाइल्स व्यापारी की निगरानी में चल रहा था स्पा सेंटर में गलत काम, नौ के खिलाफ मुकदमा

83
0

झांसी। धंधा के नाम पर गंदा काम करने वाले स्पा सेंटर मसाज पार्लरों के खिलाफ कार्यवाही की पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। आईजी आकाश कुलहरि, एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन पर सीओ के नेतृत्व में नवाबाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कर युवक युवतियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू करते हुए नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनैतिक कार्य से जुड़े साक्ष्य बरामद कर लिए है। मसाज पार्लर के आड में अनैतिक कार्य स्पा सेंटर के मालिक टाइल्स व्यापारी की निगरानी किराए पर लेने वाली महिला ओर एक युवक कराते थे। इसका खुलासा पुलिस छापेमार कार्यवाही के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक मसाज की आड़ में बाहर से रूपयो का लालच देख बुलाई गई युवतियों से जबरन उनसे अनैतिक कार्य कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सीओ सिटी के नेतृत्व में नवाबाद पुलिस ने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित मी मिरर स्पा सेंटर पर छापेमारी करते हुए केविन के अंदर अनैतिक कार्य में लिप्त दर्जन भर युवक युवतियों को दबोच लिया। बाद में सभी को थाने लाया गया। जहा पूछताछ के दौरान जिला उन्नाव के गंगा घाट निवासी श्रीमती शालिनी ओर प्रेमनगर के हसारी निवासी अभिषेक अहिरवार काउंटर पर बैठ कर ग्राहकों से डीलिंग करते थे। पूछताछ में शालिनी तिवारी ओर अभिषेक ने बताया कि यह स्पा सेंटर आतिया तालाब स्थित टाइल्स व्यापारी स्वप्निल अग्रवाल का है, ओर वह लोग किराए पर लेकर इसे चला रहे है, उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर में होने वाले अनैतिक कार्य की स्पा मालिक स्वप्निल अग्रवाल को जानकारी है, उनकी निगरानी में चल रहा है। पुलिस ने उलदन व हाल निवासी शिवाजी नगर देव लाल चौबे का अखाड़ा निवासी पंकज अहिरवार, हसारी निवासी अभिषेक अहिरवार, स्वप्निल अग्रवाल, शालिनी, पीहू, कोमल, बबीना के वार्ड नंबर नौ निवासी धर्मवीर, सीपरी बाजार के पहलगांव निवासी प्रशांत अहिरवार, राम नगर चिरगांव निवासी सागर खरे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here