झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र बड़ागांव गेट बाहर मजदूरी करने गए मजदूर को देर रात दबंग ने लाठी डंडा ओर पत्थर से बेरहमी से मारपीट कर दी और उसकी हाथों की उंगलियों पर भी कई जगह पत्थर से कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम भसनेह निवासी व हाल निवासी बड़ागांव गेट बाहर राय बिहार कॉलोनी के पास निवासी बृजेंद्र अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को बताया की वह बड़ागांव गेट बाहर राय बिहार कॉलोनी में मजदूरी करता है और वही झोपड़ी बनाकर रहता है। देर रात वह अपनी झोपड़ी में सो रहा था उसी समय एक दबंग युवक शराब के नशे में आया और उसकी लात घुसे से मारपीट की तथा पत्थरों से उसकी उंगलियां कुचल दी और उसके सर पर पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






