Home उत्तर प्रदेश डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य संतोषजनक नहीं, तीव्रता लाते हुए कार्य...

डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य संतोषजनक नहीं, तीव्रता लाते हुए कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

24
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत समथर नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत समथर नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का कार्य माह जुलाई 2025 समयावधि में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि गर्मी के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत डाली जा रही राइजिंग मेन लाइन कार्य को देखा 04.38 किमी के सापेक्ष 02 किमी राइजिंग पाइप लाइन डाली जा चुकी है उन्होंने शेष कार्य अक्टूबर माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने डिस्ट्रीबूशन लाइन का भी निरीक्षण किया। लगभग 27 किमी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जानी है जिसके सापेक्ष अभी 06 किमी लाइन डाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य तीव्रता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मौके पर टेस्टिंग किट का निरीक्षण किया जो बिल्कुल नई पाई गई, जबकि मौके पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया की किट पूर्व की है। उन्होंने निर्देश दिए की मानक अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि प्राप्त पाइपों का सैम्पुल लेकर गुणवत्ता की जांच करा ली गई है। गुणवत्ता मानक अनुसार पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने परियोजना के सेकेण्ड जोन में बन रहे ओवरहेड टैंक के कार्य का भी निरीक्षण किया। योजना अंतर्गत 02 ओवर हेड टैंक बनाए जाने हैं फाइलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल भराव के कारण प्रगति बेहद असंतोषजनक है। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए की जल भराव को रोके जाने के पुख्ता इंतजामात किए जाएँ ताकि भविष्य में ऑपरेटर रूम में जल भराव न हो, यदि जल भराव रहेगा तो आपूर्ति बाधित होगी। जिलाधिकारी ने समथर नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना की सेकेंड जोन का निरीक्षण करते हुए डाली जा रही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की गहराई को भी सत्यापित किया तथा कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को माह जुलाई 2025 तक योजना का कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी तरह की संवेदनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के अधिशासी अभियन्ता जल निगम मुकेश पाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद समथर देवेन्द्र कंसाना, कार्यदाई संस्था के सदस्य एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here