झांसी। महिलाओं को शादी करने की बात कहकर उन्हें अपने जाल में फंसा कर यौन उत्पीड़न शिकायत करने पर जान से मारने जैसी धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप उरई में तैनात एक दरोगा पर लगाकर एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस शिकायती पत्रों में दरोगा पर लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच के जुट गई है। जानकारी के मुताबिक झांसी के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस अफसरों सहित महिला हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उरई में तैनात एक दरोगा ने उससे सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का संबंध तय कराने की बात कही। महिला ने बताया कि उसने अपनी एक परिचित की परिवार की लड़की से उसकी शादी की बात तय कराई। कई बार दरोगा झांसी आता जाता रहा ओर लड़की से मिलने लगा। उनका आरोप है कि दरोगा ने लड़की के साथ संबंध बनाए ओर फिर उसे अब शादी करने से मना कर रहा है। महिला ने बताया कि जब उसकी खोजबीन की तो कई महिलाएं ऐसी निकली जिनसे इस दरोगा ने शादी करने बात कर दोस्ती कर रखी थी। शिकायती पत्र में आरोप है कि पहले शिकायत करने पर दरोगा ने अपने रिश्तेदारों से उसे व उसके बच्चों की हत्या कराने की धमकी दी थी जिसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर बिंदु बार जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही की शिकायती पत्रों में लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र देने वाली आवेदिका को बुलाए गया है, उससे पूछताछ ओर साक्ष्य एकत्रित करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जब तक आवेदिका से पूछताछ नहीं हो जाती कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


