झांसी। अपर जिला एवम सत्र न्यायालय में गवाही देने आया साक्षी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे पहले उसे कुछ होता शासकीय अधिवक्ता ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक टहरौली निवासी संतोष पुत्र नत्थू अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ आज एक प्राण घातक हमले के मामले में अपर जिला एवम सत्र न्यायालय में गवाही देने आया था। जैसे ही वह न्यायलय में गवाही देने के लिए पहुंचा तभी अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसे देख वहां मौजूद शासकीय अधिवक्ता तेजसिंह गौर ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। चिकित्सको द्वारा बताया गया अगर थोड़ी देर इलाज में होती तो परिणाम गंभीर होता।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






