Home उत्तर प्रदेश बड़ी स्क्रीन देख थम गए बाइक के पहिए

बड़ी स्क्रीन देख थम गए बाइक के पहिए

25
0

झांसी। क्रिकेट मैच एक ऐसा खेल है जिसका खेल प्रेमियों को बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है। बार बार घड़ी देखना ताकि समय रहते टेलीविजन चालू करे और मैच में छक्के चौके और क्लीन बोल्ड का मजा ले। लेकिन शोशल मीडिया के आने के बाद अब लोग अपने मोबाइल पर देख कर लुफ्त उठाते है। या ज्यादा काम काज होने पा थोड़ी थोड़ी देर में स्कोर देख कर मन बहला लेते है। लेकिन जब बात पाकिस्तान ओर भारत के मैच की हो तो उत्सुकता ओर बढ़ जाती है। दिल में एक देश भक्ति उमड़ पड़ती है। इस मैच का एक एक सीन आंखों से देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक हो जाते है। आज भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला जा रहा है। लोगों मनोरंजन और उनका उत्साह बरकरार रखने के लिए जीवन शाह तिराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जिस पर मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। मैच शुरू होते ही वहां से गुजरने वाले लोग रुक कर कुर्सियों पर बैठ कर मैच का आनंद लेते देखे गए वही बाइक सवार लोग अपने अपने वाहनों के पहिए रोक कर मैच का आनंद लेते देखे गए। बड़ी स्क्रीन पर बड़ा मजा लेने वालों की लाइन लंबी होती गई। लेकिन बात भारत पाकिस्तान के मैच की थी सो आवागमन में होने वाली दिक्कत पर भी लोग खुशी जाहिर करते हुए देखे गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here