झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र उन्नाव गेट बाहर नलों में पानी न आने की समस्या पर क्षेत्रवासियो ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास करते हुए लोगों को समझा बुझा रही है।जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट बाहर क्षेत्रवासियो ने आज सुबह पुलिया पर जाम लगा दिया। उनका आरोप है की कुछ लोग अपने अपने प्लाट से प्राईवेट तरीके से बोर कराकर पानी टैंकरों में पानी भरकर बेच रहे। जिससे क्षेत्र का वॉटर लेवल कम हो गया क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। लगातार हो रही पानी की समस्या से परेशान लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






