झांसी। पूरा मामला रक्सा के पुनावली कला गांव का है जहां पर रहने वाले परशुराम पाल पुत्र बैजू पाल अपने घर पत्नी संगीता और अपने दोनों पुत्र आशीष और अभिषेक के साथ सुबह खाना बना रहे थे पास में ही उनके द्वारा गांव के ही एक युवक एक किसान का ट्रैक्टर खेतों में कटी पड़ी फसल को उठाने के लिए बुलाया गया था तभी अचानक सुबह के समय हो रही रिमझिम बरसात में पास में ही 3 दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और खाना बना रहा पूरा परिवार इसके नीचे आने से बच गया तो वही ट्रैक्टर और ट्रॉली दीवार के सहारे कटी मिट्टी से पलट गए जिसे काफी समय बाद उठाया जा सका वहीं इस घटना के बाद परशुराम पालकी रखी हुई गिरस्ती गेहूं अनाज इसके नीचे दब गए अब परशुराम पाल प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार कर रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






