
झांसी। गौसेवा के नाम पर तमाम संगठन चलाने वाले मीडिया के सामने हो हल्ला कर अपनी नेता गिरी चमका कर चले जाते है। लेकिन सड़कों पर घूमने वाले बेजुबानों के लिए को तड़पते देख निकल जाते है। कोई भी ऐसे बेजुबानों को लेकिन आगे नहीं आता। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां संकट में सड़क पर बेजुबान अपनी अंतिम सांसे गिन रही थी। जिस पर सूचना पर पहुंची खाकी उसके लिए जीवनदायिनी बन गई।
मामला जनपद झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का है। थाने के पास दो दिन से एक गाय पड़ी थी। जिसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। गए चलने फिरने में लाचार होकर दो दिन से सड़क किनारे पड़ी थी। राहगीर आते जाते निकलते उसे देख बस निहारते हुए कुछ किए बगैर निकले जा रहे थे। तभी इसकी सूचना बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे को मिली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने देखा कि गंभीर हालत में पड़ी गाय में इतनी हिम्मत नहीं बची कि वह उठ कर खड़ी भी हो सके। उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उसका उपचार सुचारू कराया। खाकी की इस दरियादिली को देख लोगों ने काफी सराहना की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


