झांसी। बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी नगर में दीपावली की शाम को खेत में दीपक रखने गए ग्रामीण को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया। वही पुलिस मामला संदिग्ध बता रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार निवासी जगदीश यादव कल दीपावली की शाम को गांव में पास बने अपने खेत पर शाम साढ़े छ बजे दीपक रखने गया था। तभी उसके हाथ में गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। परिजनों का आरोप है पुरानी रंजिश के चलते जगदीश यादव को गोली मारी है। वही पुलिस का कहना है गोली नही लगी मामला संदिग्ध है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






