झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में स्कूटी सवारों ने पटरी दुकानदार के ऊपर बाइक लात मारकर पटक दी। जिससे उसका सर फट गया। सर में चालीस टांके आए। पीड़ित सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के प्रेमगंज हाल पंडित टेंट हाउस निवासी सचिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह सीपरी बाजार में कॉर्नर मेडिकल स्टोर के पास जमीन पर गुटखा बीडी बेचता है। बीते दिनों उसके पास एक बाइक खड़ी थी। तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और बाइक में जोरदार लात मारकर पटक दी। बाइक उसके सर पर गिरी जिससे उसका सर फट गया और स्कूटी सवार दोनों युवक भाग गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसके सर में चालीस टांके आए है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





