झांसी। थाना सीपरी बाजार के ग्राम भोजला में गत रोज एक दबंग युवक ने घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग कर दी। बचाव पक्ष ने फायरिंग करने वाले पथराव किया। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल। पीड़ित ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र। ग्राम भोजला मण्डी के पास रहने वाले बलवीर श्रीवास ने आज थाना प्रेमनगर में आयोजित समाधान दिवस में एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नौ अप्रैल को वह घर के बाहर बैठा था। तभी विपक्षी युवक एक अन्य के साथ स्कूटी से आया और उस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख वह अपने घर के अंदर दौड़ा और छत पर चढ़ गया। छत से फायरिंग करने वाले युवक पर पथराव किया। तब कही जाकर फायरिंग करने वाला वहां से भागा। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र के साथ वीडियो भी सौंपा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






