झांसी। सरकार जमीन के विवादों को समय पर निस्तारण कराने के लिए लगातार जन सुनवाई, हेल्प लाइन, समाधान दिवस चला रही। लेकिन जमीनों के विवाद पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिल रहा। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां एक माफिया डॉन के गुर्गों पर जमीन हड़पने का कई सालों से चक्कर लगाकर कार्यवाही की मांग कर रहा था। लेकिन चक्कर काटते काटते उसे न्याय तो नहीं मिला लेकिन पीड़ित की मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि उसके सदस्य की मौत का जिम्मेदार माफिया डॉन के गुर्गे है, जिन्होंने उसे रास्ते में रोककर फोटो दिखाई जिससे सदमे में आकर शिकायत कर्ता की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र के राजीव नगर नगरा निवासी श्रीमती मीरा पत्नी छिनगाराम ओर उसके परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति की जमीन सफ़ा गांव ओर मथुरा पुरा में पांच एकड़ से अधिक जमीन पड़ी थी। जिस समय उसके पुत्र को इलाज के लिए पैसे की जरूरत पड़ी। जिस पर उन्होंने अपनी जमीन एक एकड़ जमीन गिरवी रखी लेकिन जमीन रखने वाले लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी करके पूरी की पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब इस धोखाधड़ी की शिकायत उसके पुत्र ने की तो जमीन रखने वाले माफिया डॉन के गुर्गे ने उसके पुत्र को धमकाया था। जिसके बाद से करीब एक साल से पीड़ित लगातार शिकायत कर रहा। लेकिन माफिया डॉन के गुर्गे और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही। श्रीमती मीरा का आरोप है कि बीते दिनों मेरा पुत्र शिकायती पत्र देकर जा रहा था। तभी विपक्षियों ने पुत्र को रास्ते में रोककर धमकाया कि अपनी जमीन भूल जाओ मेरे संबंध माफियाओं से है, ज्यादा शिकायत करोगे तो हत्या करवा देंगे। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षियों ने अपने मोबाइल से माफिया डॉन के साथ उनकी फोटो दिखाकर धमकाया। जिसके बाद उसके पति की घर आकर मृत्यु हो गई। पीड़िता ओर उसके परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


