झांसी। योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करने के लगातार सरकारी विभागों को निर्देश दे रही। लेकिन इन निर्देशों के बावजूद कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते आम जनता परेशान हो रही है।ऐसा ही एक मामला जिल अस्पताल में देखने को मिला जहां मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए एक युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां मौजूद कर्मचारी दलाल ने पच्चीस सौ रूपये मांगे। युवक ने कहा वह कोई गलत कार्य करवाने नहीं आया और वह बहुत गरीब है। इसके इसके बाद उसे लौटा दिया गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।थाना गुरसराय निवासी दीपू यादव ने मिनर्वा चौकी में दिए शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह ग्राम दिनारा में स्कूल में पढ़ता है। उसका कई दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था इसके चलते वह स्कूल नहीं गया। उसे बताया गया कि वह जिला अस्पताल में जाकर उपचार कराते हुए अपना मेडिकल सर्टिफिकी बनवा कर स्कूल में दाखिल कर दे। इस पर वह सोमवार को जिला अस्पताल आया और मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ वहां बाहर बैठे दो व्यक्ति जो खुद को वहां का कर्मचारी बता रहे थे उन्होंने पच्चीस सौ रूपये मांगे। जब युवक ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसका मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जबकि में लेकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






