Home उत्तर प्रदेश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता और अखंडता...

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता और अखंडता के प्रति संकल्पबद्ध हुआ विश्वविद्यालय परिवार

21
0

झाँसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीगण, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने *“राष्ट्रीय एकता की शपथ”* लेकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके अदम्य साहस, दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।विश्वविद्यालय परिवार ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा दोहराई कि वे सदैव राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ निश्चय और संगठन कौशल से देश को एक सूत्र में पिरोया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।इस अवसर पर निदेशक,अधिष्ठाता, वैज्ञानिक, शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, इसमें सभी ने एक स्वर में भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here