Home उत्तर प्रदेश वालू से भरा ट्रक हाई टेंशन लाइन से टकराया और धू धू...

वालू से भरा ट्रक हाई टेंशन लाइन से टकराया और धू धू कर जलने लगा

24
0

झांसी। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही। लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। जरा सी लापरवाही बड़ी आगजनी की घटना में तब्दील हो जाती है। जिला प्रशासन और फायर बिग्रेड द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते आगजनी की घटनाएं हो जाति है। ऐसा ही एक मामला हुआ। जहां वालू से भरकर जा रहे ट्रक के चालक की लापरवाही से ट्रक हाई टेंशन लाइन से चिपक गया जिससे उसमे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। किसी प्रकार चालक ने भाग कर जान बचाई, लेकिन वह भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। जानकारी के मुताबिक तहरौली थाना क्षेत्र स्थित कुकर गांव में बने वालू घाट से एक ट्रक वालू लेकर जा रहा था। रास्ते में ट्रक हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और भीषण आग लग गई। किसी प्रकार चालक ने भाग कर जान बचाई लेकिन वह आग से झुलस गया। वही ट्रक आग से जलकर पूरी तरह राख हो गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here