Home Uncategorized पटरी दुकानदारों ने की उत्पीड़न रोकने की मांग, कहा मास बिक्री वाले...

पटरी दुकानदारों ने की उत्पीड़न रोकने की मांग, कहा मास बिक्री वाले करते है उत्पीड़न

32
0

झांसी। पटरी दुकानदारों ने कॉन्टयूमेट बोर्ड ओर थाना सदर बाजार को शिकायती पत्र देते हुए उत्पीड़न रोकने के मांग की है। सदर बाजार पेट्रोल पंप से झांसी होटल तक फुटपाथ पर ठेला लगाकर कई वर्षों से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे। उन्होंने बताया कि कॉन्ट्यूमेंट में तैनात कुछ कर्मचारी लगातार उनका उत्पीड़न कर रहे है। तीस रुपए प्रतिदिन की रसीद कटवाने ओर कॉन्ट्यूमेंट बोर्ड से अलग हटकर नगर निगम की परिधि में ठेला लगाने के बावजूद वह लोग उठा कर ले जाते है, साथ ही धमकी देते है कि ठीक नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मास बिक्री वाले दुकानदार सड़कों तक दुकानें फैलाए हुए है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। उन्होंने मांग करते हुए बताया कि उनका उत्पीड़न रोक जाए साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान ठेला लगाने के लिए उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान गड्ढों, अमित खटीक, रचना, शुभम अरोड़ा, राहुल, नईम खान, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here