Home आपकी न्यूज़ हाईवे पर बनी दो दुकानों के चोरों ने चटकाए ताले

हाईवे पर बनी दो दुकानों के चोरों ने चटकाए ताले

26
0

झांसी। देर रात चोरों को कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाईवे पर बनी दो दुकानों के ताले तोड़कर सामान व नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी दुकान मालिकों को आज सुबह उस समय हुई जब वह अपनी अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे तो देखा शटर में लगे ताले टूटे पड़े है और दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इरशाद ने बताया की उसकी थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित कानपुर हाईवे रोड पर ट्रक रिपेयरिंग की दुकान है। प्रतिदिन की तरह गत रात्रि दुकान में ताले लगा कर घर चला गया। आज सुबह आकर देखा तो ताले टूटे पड़े थे। दुकान के अंदर रखी ट्रक की बैटरी सेल्फ, औजार आदि कीमती सामान चोरी चला गया। वही चोरों ने इसी दुकान के नजदीक बनी बृजेंद्र की दुकान के ताले तोड़कर उसके अंदर से हजारों का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here