Home उत्तर प्रदेश निर्माणधीन मकान की छत से घुसा चोर, ले गया नकदी और समान,...

निर्माणधीन मकान की छत से घुसा चोर, ले गया नकदी और समान, सीसीटीवी में कैद

18
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा चौराहा पर स्थित कंफैक्नरी की दुकान में घुसे चोर ने नकदी और समान चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और गुल्लक में रखे नकदी और कुछ गोल्ड का सामान गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दुकान मालिक ने बताया कि उसके यहां से चोर करीब ढाई तीन लाख का सामान चोरी कर ले गए। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा निवासि रविंद्र साहू की अंदर ओरछा गेट जाने वाले मार्ग पर कंफ्कशनरी ट्रेडर्स के नाम से केक आदि बिक्री की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात रविंद्र दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दुकान में रखा सारा सामन अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान की गुलक में रखी नकदी और दो गोल्ड के समान सहित अन्य कीमती सामान गायब था। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो आया कि एक युवक सीसीटीवी में चेहरा न आ जाए इसके लिए तोलिया डाले हुए दुकान की बगल में चल रहे निर्माणधीन बिल्डिंग के रास्ते से छत से दुकान में घुसा और समान चोरी कर ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही दुकान मालिक का कहना है चोर करीब ढाई से तीन लाख कीमत का नकदी और माल चोरी कर ले गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here