झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबरा कॉलोनी में भाजपा नेता के घर में बदमाशों ने देर रात छत में सेंध लगाकर घर के अंदर रखे लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर आज सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोध गुबरैले पीतांबरा कॉलोनी में परिवार के निवास करते है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। घर पर ताला लगा था। देर रात चोरों ने छत में सेंध लगाकर जाली काटते हुए अंदर प्रवेश किया ओर अलमारी का लॉकर्स का ताला तोड़कर करीब पंद्रह लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और पांच लाख की नकदी चोरी कर ले गए। इस घटना की जानकारी उन्हें आज सुबह घर आने पर हुई। पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






