झांसी।देवर-देवरानी की जमीन हड़पने की नियत से अपनी ही बेटी से देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाये जाने के मामले में कार्यवाही की मांग की गई है।थाना बबीना क्षेत्रांतर्गत खजराहा बुजुर्ग निवासी श्रीमती रीना पत्नी प्रतिपाल ने जिलाधिकारी व एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जेठ कदम सिंह व जेठानी जनक कुमारी उसके, उसके पति व देवर के नाम कृषि भूमि को हड़पना चाहते हैं, जिसके चलते आए दिन गाली गलोज, लड़ाई झगड़ा कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं विगत दिवस जेठ व जेठानी ने साजिशन फंसाने की नियत से अपनी नाबालिग बेटी से देवर रामेश्वर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए झूठी शिकायत कर दी है। वह धमकी दे रहे है कि यदि जमीन उनके नाम नहीं की गई तो वह झूठे मुकदमे में फंसाकर सारे परिवार को जेल में सड़वा देंगे। रीना ने उच्चाधिकारियों से जेठ- जेठानी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उत्पीड़न से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






