झांसी। सीजेआई के सामने जूता उछालने की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। आज दर्जनों अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जूता उछालने वाले अधिवक्ता के खिलाफ कठोर कार्यवाही, हमेशा के लिए उसका लाइसेंस निरस्त करने ओर ऐसी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ तथा उनके शोशल मीडिया प्लेट फॉर्म को बंद करने की मांग की है। बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय सह संयोजक अधिवक्ता संतोष दोहरे के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए बताया कि सी जे आई के सामने जूता उछालने वाला कृत्य बिल्कुल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गोली मार देना जैसा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवक्ता का लाइसेंस हमेशा के लिए सबसेंड किया जाए और उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अधिवक्ता की मानसिकता वाले शोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर चल रहे यूट्यूब को बैन किया जाए। इस दौरान अधिवक्ता चंद्रभान आदिम, अरविंद कुमार, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


