झांसी। दोपहर बाद आई तेज आंधी का कहर इस कदर बरपा की जिले में कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंबे विधुत तार टूट गए। वही रक्सा क्षेत्र में दो घरों की छत गिरने से कई लोग घायल हो गए, घर में रखा सारा सामान ध्वस्त हो गया वही रक्सा थाना की छत पर लगा सोलर प्लांट की प्लेट भी उड़ गई। हालाकि सबसे अच्छी बात यह रही कि अभी तक कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर बाद आई तेज आंधी का कहर इतना भयंकर था कि लोग अपने अपने घरों में छिप गए। लोगों ने खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। बड़े बड़े पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए तो कही बिजली के तार टूट गए जिससे विद्युतापूर्ति ठप्प हो गई। वही रक्सा इलाके के ढिकोली गांव में मानसिंह अहिरवार, ओर उमेश चौबे के मकान की छत भर भरा कर गई। जिससे मकान में रखा सारा सामान दबकर ध्वस्त हो गया वही घर में मौजूद दोनो के परिजनों में सरिता, सौम्या, शिवन्या, चाहत, शालिनी धर्मेंद्र घायल हो गए। वही रक्सा थाना की छत पर लगा सोलर प्लांट की प्लेट भी तेज आंधी में उड़ गई। देर शाम हुई इस आंधी तूफान ने जन जीवन को कुछ देर के लिए अस्त व्यस्त कर दिया था। आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






