झांसी। महात्मा गांधी की प्रतिमा की उंगली तोड़ने ओर दांडी यात्रा में शामिल प्रतिमा का हाथ टूटने की घटना से आक्रोशित पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेसी धरने पर बैठ गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की। सूचना आरपीएफ, ओर नवाबाद पुलिस सहित रेलवे के अफसर पहुंचे और कार्यवाही का भरोसा दिलाया। शनिवार को अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में कांग्रेसी नेता ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य रेलवे स्टेशन रोड डीआरएम कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी की दांडी यात्रा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। यहां उन्होंने देखा महात्मा गांधी की प्रतिमा से शरारती तत्व द्वारा छेड़छाड़ करते हुए उनकी लाठी गायब कर दी, उंगली तोड़ दी साथ ही यात्रा में शामिल एक अन्य प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया। इससे कांग्रेसियों में आक्रोश फूट पड़ा। पूर्व मंत्री के साथ सभी कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में गोडसे विचारधारा हावी हो चुकी है, जान बुझ कर महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि महात्मागांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रेल प्रशासन ओर नवाबाद पुलिस ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


