Home उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग द्वारा 52 करोड़ कर अपवंचन के सापेक्ष मात्र 01.73...

राज्य कर विभाग द्वारा 52 करोड़ कर अपवंचन के सापेक्ष मात्र 01.73 करोड़ कि हुई वसूली

21
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग को आड़े हाथों लिया। प्रवर्तन कार्यों में फिसड्डी होने पर फटकार लगाते हुए कहा कि बार बार कहने के बाद भी कार्य योजना बनाकर कार्य नहीं किया गया जिस कारण विभागीय लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने राज्य कर विभाग द्वारा अपने निर्धारित मासिक लक्ष्य की सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली न करने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों को शासन द्वारा प्रदत्त वसूली लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग रणनीति तैयार करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं ताकि वार्षिक वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की बार-बार कहने के बाद भी विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य और वसूली को बढ़ाए जाने के लिए कार्य योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक मुंशी चौहान से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 03 दिन में कार्य योजना बनाते हुए प्रस्तुत करें। राज्य कर विभाग द्वारा माह में 109.01 करोड़ के सापेक्ष 61.03 करोड़ वसूली की होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अब तक वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 268 करोड़ कि कुल वसूली पर भी विभागीय अधिकारी को फटकारते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के लिए आपके पास क्या विजन है, जिससे वसूली शत प्रतिशत पूर्ण की जा सके की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक से बड़े बकायादारों की जानकारी ली। उन्होंने 06 बड़े बकायादार की जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी से लगभग जिन्हों से 13 करोड़ की वसूली की जानी है जिसके सापेक्ष अब 12 लाख ही वसूली की जा सकी हैं। उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अमीनों की समीक्षा करते हुए उपरोक्त धनराशि वसूले जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए प्रवर्तन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लगभग 52 करोड़ कर अपवंचन के सापेक्ष अब तक मात्र 01.73 करोड़ ही वसूले जाने पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य के प्रति संवेदनशीलता और शासन के मनसानुरूप कार्य न करने पर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा माह का लक्ष्य 14.27 करोड़ के सापेक्ष 12.12 करोड़ की वसूली पर संतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघवाल, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here