झांसी। कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती- 2023 की दिनांक 01.11.2025 को कुल-11 परीक्षा केन्द्रों पर तथा पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांकः02.11.2025 को जनपद के कुल-10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त परीक्षा ड्यूटी में नामित प्रभारी परीक्षा केन्द्र कण्ट्रोल रूम, परीक्षा केन्द्र पर चैकिंग/ फ्रिस्किंग एवं प्रभारी मुख्य द्वार शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे निरीक्षक/ उपनिरीक्षक की गोष्ठी आहूत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती प्रीति सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 अरविन्द कुमार मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान निम्न बिन्दुओं पर ब्रीफ किया गया। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि के अलावा अन्य कोई सामग्री यथा-कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, पेन ड्राइव, इरेजर, इलेक्ट्रानिक पेन, अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घडी, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, हेल्थ बैण्ड, काला चश्मा, हैण्ड बैग, टोपी आदि पूर्ण रूप से वर्जित है । किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/ उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जायें । इसको प्रभावी रूप से लागू किया जायें । एसएसपी ने कहा कि परीक्षार्थियों को सूचना पट पर सूचना अंकित कराकर स्पष्ट कर दिया जाये कि परीक्षा कक्ष के अन्दर पेन, प्रवेश पत्र व मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य समस्त उपरोक्त सामग्री ले जाना वर्जित है इसका उल्लंघन करने अथवा अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा देते हुये किसी अनुचित साधनों का प्रयोग करने, कदाचार के दोषी होने या अन्य अभ्यर्थियों की सहायता लेने अथवा उनकी साहयता करने पर उसे परीक्षा के वारित करने हुये अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा । एसएसपी ने कहा कि चेकिंग/फ्रिस्किंग टीम प्रभारियों के ब्रीफ किया गया कि महिलाओं की चेकिंग/फ्रिस्किंग हेतु पूर्व से ही समस्त कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर कैनोपी (Enclosure) की व्यवस्था करवाने के उपरान्त ही चेकिंग की जाये किसी भी दशा में महिलाओं की खुले स्थान पर चेकिंग/फ्रिस्किंग न की जाये ।एसएसपी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नियमानुसार जिनके पास मोबाइल फोन होना चाहिए, उनके अतिरिक्त कोई भी मोबाइल फोन या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक गेजेट परीक्षा केन्द्र के अन्दर नही ले जायेगे । एसएसपी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्षों में मानकों के अनुसार सीसीटीवी लगाये जाने तथा उसके स्टोरेज की व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु ब्रीफ किया गया ।उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों की प्रभावी चेकिंग/फ्रिस्किंग एचएचएमडी के द्वारा शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना, जिससे केवल अनुमन्य सामग्री (पेन, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र) ही ले जा सकें । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र प्रभारी पुलिस परीक्षा केन्द्र पर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें । एसएसपी ने समीक्षा में कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी पुलिस यह सुनिश्चित करेगें कि सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक से वार्ता कर परीक्षा केन्द्र के बाहर क्लॉक रूम की पूर्व से व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर Law And Order सुनिश्चित करेगें ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






