झांसी। मंगलवार को मंडलायुक्त झांसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी, जालौन एवं ललितपुर में प्रगतिशील विभिन्न विभागों के 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता पैक्सफैड झांसी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जालौन के अनुपस्थित होने पर आयुक्त महोदय द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बैठक से संबंधित सभी अधिकारी समय से उपस्थित हो जिससे शासन द्वारा जनकल्याण के हितार्थ संचालित सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत पूर्ण हो सके। 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए की जनपद ललितपुर में अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें साथी मेडिकल कॉलेज का संचालन प्रारंभ होने के पश्चात सड़क, बिजली एवं पानी की उपलब्धता की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। झांसी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्माण अधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की सीपरी बाजार स्थित फ्लाई ओवर के नीचे फैले अतिक्रमण को हटाया जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि झांसी मंडल के तीनों जनपदों के जिला प्रशासन द्वारा 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति की स्थिति संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाए। लक्षित परियोजनाओं के निर्माण कार्य में संलग्न कार्यदायी संस्थाएं सभी निर्माण कार्य दिसंबर-2023 तक पूर्ण करें, जिससे शासन की मंशानुरूप उक्त परियोजनाओं का लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो सके। आयुक्त ने बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं समय से निर्माण कार्य संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध कराएं जिससे समय से बजट की उपलब्धता होने पर परियोजना का निर्माणकार्य निर्धारित समय के भीतर कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि झांसी मंडल में 50 लाख से अधिक लागत की लक्षित परियोजनाओं के कार्यों की रिपोर्ट विभागवार उपलब्ध कराई जाए, जिससे लक्षित परियोजनाओं की समीक्षा व्यवस्थित रूप से की जा सके। बैठक का संचालन नियोजन विभाग के उप निदेशक अर्थ एवं संख्या द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में लक्षित 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में आयुक्त महोदय को जानकारी प्रदान की गई, साथ ही झांसी मंडल के तीनों जनपदों में कार्यरत कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा परियोजनाओं की प्रगति एवं बजट की उपलब्धता तथा व्यय के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में नगर आयुक्त झांसी पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नियोजन विभाग के उप निदेशक एस0 एन0 त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






