झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झाँसी मे संगीत गायन विभाग के विभागीय परिषद द्वारा विभागीय निबंध प्रतियोगिता विषय संगीत का अर्थ उपयोगिता एवं महत्व का परिणाम घोषित किया गया । इस प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर तथा बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं मे से कुल 11 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का समय 1 घंटे निर्धारित था । प्रतियोगीता में प्रथम स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा यशस्वी अग्रवाल, द्वितीय स्थान बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा रायकवार तथा तृतीय स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा खुशी बानो ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मे महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.श्याम सुंदर कुशवाहा , राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवस कांत समाधिया तथा अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम चौधरी जी थी । निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने परिणाम घोषित होने के उपरांत छात्राओं को बताया कि सभी ने संबंधित विषय पर बहुत ही अच्छी तरह से निबंध लेखन का कार्य किया । निबंध प्रतियोगिता का परिणाम महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर कुशवाहा जी ने घोषित किया तथा उसके उपरांत उन्होंने सभी छात्राओं को इसी तरह से परिणाम की चिंता ना करते हुए सभी प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ चढ़कर तैयारी के साथ प्रतिभाग करने की शिक्षा दी । कार्यक्रम के संयोजक संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीप सिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागी छात्राओं को आगे की प्रतियोगिताओं में कैसे उत्कृष्ट लेखन किया जा सकता है उसकी बारीकियों को समझाया । कार्यक्रम में प्रो. अनुभा श्रीवास्तव ने प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. हीरालाल , श्री अरुण कुमार, श्री कमलेश कुमार, श्री मुकेश सिंह तथा श्री राम सजीवन भास्कर जी उपस्थित रहे । निबंध प्रतियोगिता में माधुरी रायकवार, माधुरी कुशवाहा,अर्शी खान , हिमांशी शुक्ला , ऋषिका वर्मा, निकिता कुशवाहा, याशी रायकवार तथा याशू निषाद आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






