Home उत्तर प्रदेश परिजन सोते रहे चोर माल पर हाथ साफ कर गए

परिजन सोते रहे चोर माल पर हाथ साफ कर गए

21
0

बरुआसागर(झांसी)। बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुआ में अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाकर नकदी जेवरों पर हांथ साफ करते हुए पुलिस को चुनौती देने का दुस्साहस किया है,मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुआ में रहने वाले दशरथ कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाकर अपने खेत पर चला गया था,उसकी दो बहुएं और पुत्र घर के ऊपरी हिस्से पर अपने अपने कमरे में सो रहे थे,बीती रात घर के पास बने शौचालय का सहयोग लेकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए,और घर के निचले हिस्से में बने कमरे में रखी अलमारी और बक्सा का लॉक तोड़कर उसमें रखे लगभग पच्चीस हजार रुपए नकदी सहित दोनो बहुओं के जेवर(पायल,हाफपेटी,मंगलसूत्र )सहित अन्य जेवर चोरी कर ले गए,सुबह जब परिजनों ने आकर देखा तो कमरे में बिखरे सामान को देखकर सन्न रह गए,पुलिस को सूचना दी गई,चोरी की खबर लगते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत दल बाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे,थाना प्रभारी ने बताया कि चोर साथ में बने शौचालय का सहारा लेकर दाखिल हुए प्रतीत होते है,बताया कि चोरों द्वारा पहले रेकी की गई होगी,परिजनों की दिनचर्या की जानकारी प्राप्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,बताया कि अतिशीघ्र घटना का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा, वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित दो मकानों के भी ताले चटकाए जाने का मामला सामने आया है,जिसमे महादेव की घर में रखी गुल्लक से नकदी,और दिनेश कुशवाहा के  बक्सा का ताला तोड़ने की बात सामने आई हे,फिलहाल पुलिस घटना का निरीक्षण कर जांच पड़ताल और खुलासे का दावा कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here