
झांसी। सहकार भारती उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन बड़ा भक्तमाल परिषद अयोध्या जी में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जीपीएस राठौर एवं राज्य मंत्री पी सी एफ अध्यक्ष बाल्मिक त्रिपाठी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम दिनांक 14 एवं 15 सितंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सहकार भारती काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है संपूर्ण देश के अंदर जिसकी शाखाएं हैं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सहकार भारती मजबूत रूप से कम कर रहा है सहकारिता के क्षेत्र में यह आरएसएस का संगठन है


इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अरुण , प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे संगठन प्रमुख कर्मवीर चुने गए। झांसी विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर से अंचल अड़जरिया को दी गई है। अंचल अड़जरिया ने बताया है कि झांसी विभाग के चारों जिलों को आने वाले दिनों में मजबूत कर किसानों के हित में कार्य किया जाएगा। सहकारिता के माध्यम से चलने वाली योजनाओं, रोजगार परक कार्यक्रमों का एडी सहकारिता डीडी सहकारिता वह जिला सहकारिता अधिकारियों के माध्यम से व संबंधित विभागों के कर्मचारियों के माध्यम से डेरी उद्योग मत्स्य उद्योग एफपीओ पैक्स पैक्स आदि अन्य सभी योजनाएं युवाओं एवं किसानों महिलाओं के हितार्थ झांसी विभाग के सभी जिलों में सही ढंग से क्रियान्वन कराया जाएगा।बनाए गए सभी नवीन पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







