झांसी। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद गेट से बलात्कार का आरोपी पुलिस को धक्का देकर हथकड़ी सहित भागने लगा। पुलिस भी उसके पीछे दौड़ गई। काफी दूर जाकर आरोपी नाले में गिर पड़ा। पीछा कर रही पुलिस भी उसके साथ नाले में कूद गई और उसे पकड़ने के बाद राहत की सांस ली।जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के ग्राम सितोरा निवासी मोनू पाल पर बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आज पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने से पहले उसका जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के लिए ले गई। जैसे ही पुलिस आरोपी का मेडिकल। परीक्षण कराकर वापस उसे ले जा रही थी। तभी आरोपी पुलिस को धक्का देकर हथकड़ी सहित भाग गया। आरोपी के भागते ही पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए और वह चिल्लाते हुए आरोपी को पकड़ने उसके पीछे दौड़े। तभी काफी दूर भागने के बाद आरोपी नाले में गिर पड़ा। वही पीछा कर रही पुलिस भी नाले में कूद गई और उसे दबोच कर राहत की सांस लेते हुए न्यायलय की ओर रवाना हो गई। इस घटना को लेकर आज काफी चर्चाएं रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






