झांसी। वार्षिक निरीक्षण के लिए एसएसपी थाना नवाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने लंबित विवेचनाओं को अतिशीघ्र निस्तारण करने, क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा की बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ साथ आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का फीड बैंक लेते हुए फरियादियों से फिन पर वार्ता कर उनके निस्तारण की हकीकत से रुबरु हुए। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा थाना नवाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्वप्रथम गार्द सलामी ली गयी, तदोपरान्त थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त आगामी त्यौहारों व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। नवरात्रि/ दुर्गापूजा व दशहरा पर्व के दृष्टिगत विशेष सतर्कता के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। थाना कार्यालय के अभिलेखों का गहनता ने निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



