झांसी। प्रधानमंत्री ने जिला जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश वासियों को बड़ा उपहार भेंट करते हुए कहा की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आर्थिक और रोजगार की समस्या दूर होगी। वही मुख्यमंत्री ने कहा की यह सुनहरा अवसर विकास की डबल रफ्तार की कड़ी में जुड़ रहा है।14 हजार 8 सौ करोड़ से निर्मित 296 किमी लंबे 4 लेन 6लेन तैयार हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शनिवार को जिला जालौन पहुंच कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित करते हुए लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे विकास की डबल रफ्तार की कड़ी में जुड़ गया है। जन जीवन में बदलाव लाएगा। चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा, ओरैया, के लोग भी चलेंगे और इसे इटावा, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जायेगा। इससे डिफेंस कोरिडोर को भी गति मिलेगी आर्थिक उद्योग विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा की एक्सप्रेस वे के लोकार्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बुंदेलखंड वासियों के नेतृत्व में गौरव गरिमा को कई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है वही बुंदेलखंड वासी सूखे की समस्या को दूर करने जा रहा है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से पानी की समस्या काफी हद तक दूर हुई। बुंदेलखंड के हर घर में नल शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए हर घर जल योजना पूरी होने जा रही है। चित्रकूट से दिल्ली का सफर साढ़े घंटे में पूरा होगा। पलायन की समस्या भी दूर होगी। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश वासियों की ओर आभार व्यक्त किया। वही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की यूपी के लोगों ओर बुंदेलखंड वासियों को आधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा की एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड की गौरव शाली परंपरा को समर्पित है। बुंदेलखंड के लोगों में भारत भक्ति बहती है। यहा के शुर वीरों ने देश का नाम रोशन किया है। मुझे बुंदेलखंड वासियों को यह उपहार देते हुए खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा की वह यूपी में दसको से आते जाते रहे है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने आठ साल से उन्हे देश का प्रधान मंत्री बनाकर प्रधान सेवक के रूप में कार्य करने का मोका दिया। उन्होंने कहा की योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ओर अन्य व्यवस्थाएं खराब थी। जब से योगी के नेतृत्व में सरकार बनी तब से कानून व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है। जब से योगी सरकार बनी उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल गई। उन्होंने कहा इस एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश चुनौतियों को चुनौती देने की बड़ी ताकत बनेगा। उन्होंने कहा आजादी के साठ वर्षों बाद यूपी में आज सबसे ज्यादा विकास और रोजगार पर काम हो रहा है। मोदी ने योगी सरकार से कहा ,एक्सप्रेस वे के आसपास क़िलों के दर्शन का पर्यटन बढ़ायें,ठंड में युवाओं के लिये क़िले पर चढ़ने की प्रतिस्पर्धा करायें ! उन्होंने कहा की जनता से कहा-15 अगस्त तक अमृत महोत्सव काल में शानदार तरीक़े से स्वतंत्रता दिवस मनाना है।उन्होंने एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड वासियों, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया और बधाई दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






