Home उत्तर प्रदेश जिले में 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा सेक्टर...

जिले में 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में रहे परीक्षा केंद्र केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रही पाबंदी

18
0

झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)- 2022 की जनपद में आगामी 15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में 44 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई, इसमें लगभग 80256 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक हो रही है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, सैंट उमर इंटर कॉलेज, प्रेम नगर झांसी का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्र प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापको एवं सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि को बंद सख्ती से बंद करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेकर सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भाति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी हैं, उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में होना चाहियें। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्र इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया तो परीक्षा कक्ष में कम रोशनी पाई गई विद्युत व्यवस्था के निर्देश देने के बाद भी लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था होने पर परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जपनद में 44 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 20064 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 13351 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6713 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 20064 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 13154 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 6910 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को भी 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here