झांसी। गत रोज कलेक्ट्रेट परिसर में दो पक्ष के बीच हुई कहा सुनी की घटना के बाद जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले पुलिस ने थाना नवाबाद में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसे देर रात पुलिस ने बगैर कार्यवाही की किए छोड़ दिया। इसको लेकर शिकायत कर्ता ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए गुहार लगाई है। तालपुरा निवासी अधिवक्ता रमेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी गल्ला मंडी रोड और जमीन पड़ी है। जिसका आराजी नंबर 106/107/2 है। उन्होंने बताया कि इस जमीन का वह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से 30 जुलाई 2021 में जीत चुके है। इसके बाद विपक्षी ने दाखिल खारिज होने के बाद अनापत्ति लगा दी। इस अनापत्ति के खिलाफ वह ओर उनके खातेदार धर्मेंद्र साहू, राकेश, कैलाश हाइकोर्ट गए। जिसमें इस हाइकोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए स्थगन का आदेश दिया था। तभी यह जमीन पड़ी हुई है। इसी बीच विनोद नामक व्यक्ति जिसकी उनकी जमीन के पीछे जमीन पड़ी है, जिसका नंबर 1414 है। रमेश साहू ने आरोप लगाया है कि विनोद उनकी जमीन के नंबर की जमीनों की लोगों से रुपए लेकर बेच रहा है, ओर खरीददारों को उन्हीं की जमीन पर कब्जा दे रहा है। इसकी कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने बताया कि गत दिवस कलेक्ट्रेट में विपक्षी ने उन्हें गाली गलौज कर धमकियां दी लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद देर रात छोड़ दिया। रमेश साहू ने शासन से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


