Home Uncategorized पटाखा चलाने से जो प्रदूषण फैलता है वह लाभकारी होता है, कई...

पटाखा चलाने से जो प्रदूषण फैलता है वह लाभकारी होता है, कई लोगों को रोगों से मिलती है मुक्ति : आचार्य हरिओम पाठक

39
0

झांसी। देश भर में दीपावली पर पटाखा चलाने के बाद उसके प्रदूषण को लेकर तहर तरह की चर्चाएं हो रही ओर प्रदूषण से बचाने के लिए पटाखा पर बैन लगाने की भी मांग की जा रही।
लेकिन जनपद झांसी के सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर मन्दिर के पुजारी आचार्य हरिओम पाठक ने पटाखा चलाने के बाद उसके फैलने वाले प्रदूषण से लोगों को रोगों से मुक्ति दिलाने बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस बात का भ्रम है कि पटाखा चलाने से प्रदूषण फैलता है, हम भी कहते है प्रदूषण फैलता है। लेकिन प्रदूषण शब्द का उपयोग हमको इसमें नहीं लगाना चाहिए सनातन धर्म में परम्परा है उसका वैज्ञानिक लाभ वैज्ञानिक कारण है। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में अन्य त्यौहार पर पटाखा चलाने की परम्परा अनुमति नहीं दी। हमारे ऋषि मुनियों ने लिखा है कि चातुर्मास होता है बरसात में कुंवर के महीने में बहुत ज्यादा कीटाणु, विषाणु, जीवाणु, रोगाणु उत्पन्न होते है, जिससे कई लोग बीमार होते है, खटिया पर पड़े होते है, इसलिए हमारे ऋषियों ने कहा था दीपावली आएगी तो हम दीप जलाएंगे की धुआं से कीटाणु समाप्त हो जाएंगे और पटाखा चलाने से बारूद के धुआं से विषाणु, कीटाणु मर जाएंगे लोग निरोग हो जाएगा रोगों से मुक्ति मिल जाएगी बीमारी भाग जाएगी। इसके प्रदूषण के लेवल जितना बढ़ेगा समझना इतने विषाणु, जीवाणु समाप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि गंदे नाले नालियों से प्रदूषण, गंदगी ओर बीमारी फैल रही है। पटाखा जलाने से कोई विषैला प्रदूषण नहीं फैलता। उन्होंने माननीय न्यायालय ओर सरकार से अपील की है कि पटाखा पर प्रतिबंध नहीं लगाए, कम पटाखा चलाने की अपील करें।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here