Home उत्तर प्रदेश भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुई मैराथन में...

भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुई मैराथन में पुलिस प्रशासन अफसरों के साथ दौड़ी

21
0

झांसी। 31 अक्टूबर को भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस ओर जिला प्रशासन ने शपथ के साथ पुष्प माला अर्पित कर मनाई। वही रन फॉर मैराथन दौड़ में भी जिलाधिकारी एसएसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अफसरों के साथ झांसी की जनता भी दौड़ी। सोमवार को देश के पहले उपप्रधानमंत्री और लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर झांसी में आयोजित “ रन फॉर यूनिटी ” में जिले के आलाअधिकारियों ने भी आम जनता के साथ भाग लिया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महापौर राम तीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्थित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं हरी झण्डी दिखाकर एकता दौड़ की शुरूआत की।जिलाधिकारी ने आज केवल इस दौड़ का आगाज़ कराया बल्कि उन्होंने स्वयं भी इस एकता दौड़ में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने इलाहाबाद बैंक चौराहे से मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम तक लगभग 02 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अन्य प्रतिभागी का उत्साहवर्धन किया साथ ही जनपद वासियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का संदेश दिया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में एकता दौड़ में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों, उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारीगण को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी।वहीं मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह द्वारा कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें पुष्पांजली अर्पित करते हुये कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई गयी।

मण्डलायुक्त ने अधिकारी व कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याे द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।’’ इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार सहित कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वही 31-10-2022 को भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा का सन्देश देते हुए रन फार यूनिटी के तहत पुलिस लाइन झाँसी से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारम्भ किया गया। एकता दौड़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश गौतम के साथ समस्त पुलिस कार्यालयों के प्रभारी एवं कर्मचारीगण, पुलिस लाइन आरक्षी एवं आर0टी0सी0 की रिक्रूट आरक्षियों सहित भारी पुलिस बल द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त एकता दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर, जेल चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा व इलाइट चौराहा, होते हुए वापस पुलिस लाइन झाँसी में समाप्त हुई।इसके उपरान्त जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस.द्वारा इलाहाबाद बैंक चौराहा पर स्थापित भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनपद के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं आमजन मानस के साथ रन फार यूनिटी के तहत आयोजित एकता दौड़ में प्रतिभाग किया गया जो इलाहाबाद बैंक चौराहा से प्रारम्भ होकर मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here