झांसी। कचहरी परिसर में आज देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब प्रेमी प्रेमिका लव मैरिज करने के लिए न्यायालय में आवेदन देने पहुंचे। तभी दोनों के बीच रोड़ा बन रहे प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों का विरोध करने लगे। प्रेमी प्रेमिका ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाकर डायल 112 को सूचना दीं। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस ने दोनो को बालिग होने पर उनकी मर्जी से शादी करहे को लेकर सुरक्षा प्रदान की। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर तलैया मोहल्ला निवासी खुशी कुशवाह का पड़ोस में रहने वाले युवक गोपी रायकवार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा कर दो दिन पूर्व घर से भाग गए थे। दोनों ने मन्दिर में पहुंच कर शादी कर ली। आज दोनों प्रेमी प्रेमिका न्यायालय में शादी करने के लिए जैसे ही कचहरी चोर पहुंचे। तभी युवती के परिजन वहां पहुंचे और युवक को जान से मारने की धमकी देकर हंगामा करने लगे। तभी दोनों प्रेमी प्रेमिका ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। न्यायालय में दोनो ने शादी का आवेदन देते हुए अपने अपने बयान दर्ज करा दिए है। दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






